अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत जिले में आग से बचाव पर जनजागरूकता कार्यक्रम जारी
देहरादून। अग्नि शमन विभाग के अग्नि शमन सेवा सप्ताह के पाचवे दिन मुख्य अग्निश्मन अधिकारी एस.के राणा के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट द्वारा एयरफोर्स क्लेमनटाउन विंग कमान्डर आशुतोष शुक्ला एवं एवं अन्य एयरफोर्स कर्मी व आवासीय परिसर के 70 निवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे bronto sky lift 32 मी. का प्रदर्शन ;डेमों तथा अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी बचाव व जानकारी तथा फायर ड्रिल कराई गई। इसी क्रम में मुख्य अग्निश्मन अधिकारी के सिनर्जी अस्पताल, होटल फार प्वाईट राजपुर रोड़ क्रास माल रोड़ राजपूर रोड सैन्ट मेरी स्कूल क्लेमनटाउन, सीएनआई गर्ल्स कालेज राजपुर रोड़ देहरादून तथा विकास माल बसन्त विहार देहरादून में आग से बचाव एवं सुरक्षा विषय पर व्याखान दिया गया साथ ही अग्निश्मन उपकरणों का सफल परीक्षण एवं संचालन तथा डेमोस्ट्रेशन दिया गया। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी ने कहा आग बुझाने से बेहतर है आग से रोकथाम के उपास किये जाए आग से बचाव के लिए सुराक्षात्मक उपाय एवं सावधानी अपनाये जाने हेतु जन- जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मुख्य रूप से कार्यक्रम मे मौजूद रहे फायर अधिकारी राय सिंह राणा अजय प्रकाश सेमवाल,अरविन्द रावत, गौरव कुमार चालक राकेश कुमार दिवाकर , मुन्ना लाल, दीपक बुटोला, प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र सिंह आदि रूप से मौजूद रहे।