आंगनवाड़ी सेंटर पर अम्मा की स्मृतियों से संबंधित कार्यक्रम मनाया

देहरादून । महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग  तत्वाधान में  राज्य के समस्त जनपदों में  अम्मा स्मृति कार्यक्रम पोषण माह के अन्तर्गत  मनाया गया।  बाल विकास परियोजना  शहर के द्वारा केदारपुरम के आंगनवाड़ी सेंटर पर अम्मा की स्मृतियों से संबंधित कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग डेढ़ सौ महिलाएं वह 70 बच्चे सम्मिलित रहे।  कार्यक्रम में निदेशक बाल विकास विभाग झरना कमठान ने कहा कि पर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  जनसामान्य तक  उन खाद्य सामग्रियों  की जानकारी पहुंचाना है, जो कि अब हमारे समाज में धीरे-धीरे  खत्म हो रहे हैं। उन्होंनंे कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं से मोटा पौष्टिक अनाज का सेवन करने तथा प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया।  अम्मा स्मृति कार्यक्रम में  बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा  बताए गए  व्यंजनों को  बनाकर  एक संदेश  समाज को देने की कोशिश की गई कि मोटे अनाजों  का प्रयोग  अपने खान-पान में बहुतायत  करना चाहिए जो कि स्वास्थ्य के लिए  सबसे महत्वपूर्ण है कार्यक्रम में पहाड़ी व्यंजन, जैसे रोट, अड़सा,  झंगोरा की खीर, झंगोरा की कढ़ी, मक्की की रोटी, गहत की रोटी, आटे का हलवा, फाडू आदि व्यंजन सम्मिलित थे।
इसी क्रम में दीप नगर सेक्टर में भी अम्मा की स्मृतियों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें   दीप नगर प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूल के कुल 500 बच्चे इस आयोजन में सम्मिलित हुए एवं 15 स्कूल के अध्यापक व 10 विभाग के कार्मिक शामिल रहे। जनपद  के समस्त विकासखण्डों में भी अम्मा स्मृति कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।
इस अवसर पर  बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा, सुशीला रावत, राष्ट्रीय पोषण मिशन की राज्य समन्वयक प्रीति, क्षेत्र की सुपरवाइजर बीना असवाल,  महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की केस वर्क रेखा भंडारी, व क्षेत्र की आंगनवाड़ी  व सहायिका  उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *