आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, विरोध में लगाए नारे
नई दिल्ली । आम्रपाली ग्रुप के हाउसिंग प्रोजेक्ट निवेशकों ने रविवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। प्रोजेक्टों में हो रही देरी को लेकर निवेशकों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी का विज्ञापन करने वाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ भी नारेबाजी की।
पिछले कई दिनों से कंपनी के नोएडा स्थित कार्यालय पर निवेशक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। निवेशकों ने बताया कि उनके कुछ साथी नोएडा स्थित कंपनी के मुख्यालय के बाहर पिछले एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं।
निवेशक सचिन शर्मा ने कहा कि कंपनी के सभी प्रोजेक्ट नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं। पिछले छह वर्षों से वह कंपनी के हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए पैसे दे रहे हैं। निवेशक रचना ने कहा कि कंपनी ने वादा किया था कि अप्रैल 2017 में उन्हें मकान का कब्जा दे दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एक अन्य निवेशक हेमू गुप्ता और राजीव जोशी ने बताया कि 21-21 मंजिलों के साथ हाउसिंग प्रोजेक्ट को लॉच किया गया था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर का ही काम किया गया है।