CRPF के 82वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली  । आज 27 जुलाई को सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- CRPF के 82वें स्थापना दिवस पर CRPF के सभी कर्मियों को बधाई। CRPF हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है। बल के साहस और व्यवसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। आने वाले वर्षों में CRPF और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करे।27 जुलाई को सीआरपीएफ 82वें स्थापना दिवस की परंपरा निभाएगा। इस दौरान दिल्ली के बैंड की धुन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लगाए गए लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश के नीमच स्थित  सीआरपीएफ परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को वेबिनार (ऑनलाइन) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन होगा।हीं सीआरपीएफ डीजी डॉ. एके माहेश्वरी और अन्य प्रमुख अधिकारी इसमें विशेष रूप से जुड़ेंगे। बता दें कि 27 जुलाई 1939 को नीमच में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्थापना हुई थी। तत्कालीन अंग्रेज शासनकाल में इसे ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ नाम दिया गया था। आजादी के बाद देश के पहले केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सेवाओं को कायम रखते हुए इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) रखा। 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ एक्ट बनाकर नामकरण की शुरूआत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *