असम में बाढ़ से हाल बेहाल

नई दिल्ली।असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व, बोकाहाट में बाढ़ में डूबने और अन्य कारणों से अब तक 132 जानवरों की मौत की सूचना मिली है। इसमें 14 गैंडे, 5 जंगली भैंस, 8 जंगली सूअर, 2 दलदल हिरण, 98 हॉग हिरण, 1 सांभर, 3 पोरपाइन और 1 अजगर शामिल हैं। असम में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है जहां रविवार (26 जुलाई) को पांच और व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य के 33 जिलों में से 23 जिलों में करीब 25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बारपेटा के कलगछिया में दो, कोकराझार के कछुगांव में दो और मोरीगांव जिले के भुरागांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एएसडीएमए के अनुसार बाढ़ में मौत के अलावा, मई से अब तक राज्य में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन (लैंड स्लाइड) की घटनाओं में 26 और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य के 33 जिलों में से 23 जिलों के 2265 गांवों में करीब 25 लाख लोग बाढ़ से अब भी बुरी तरह प्रभावित हैं। प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 101 नौकाएं तैनात की गई हैं और बीते 24 घंटे में जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने 188 लोगों को बचाया है।गोलपाड़ा बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है जहां 4.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद बारपेटा में 3.95 लाख और मोरीगांव में 3.33 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं। एएसडीएमए ने अपने बुलेटिन में बताया कि 16 बाढ़ प्रभावित जिलों में जिला प्रशासन 457 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहा है, जहां 46,000 लोगों ने शरण ले रखी है। सैलाब की वजह से 1.12 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *