प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने जाएंगे गुजरात

गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर गुजरात आएंगे। इस बार यानी गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में वह अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य के कई अन्य नेता भी वोट डालने के लिए गुजरात पहुंचेंगे। अपने घर राज्य गुजरात में चार दिन लगातार चुनाव प्रचार करने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को ही राजधानी दिल्ली लौटे हैं। वह गुरुवार को अहमदाबाद आकर रनिप के निशान विद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव के चलते मोदी एक माह से गुजरात को अपना घर बना चुके थे।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नारनपुरा में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्यसभा सीट जीतने के लिए उन्होंने अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी थी। गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के अन्य राज्यसभा सदस्य अरुण जेटली भी अहमदाबाद के वेजलपुर से अपना वोट डालेंगे। पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी अहमदाबाद के खानपुर क्षेत्र से वोट डालेंगे। अबडासा से मौजूदा विधायक और मांडवी से कांग्रेस प्रत्याशी शक्तिसिंह गोहिल भी गांधीनगर से अपना वोट डालेंगे। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी बोरसाड में वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *