आजादी के जश्‍न में डूबा दिल्‍ली एनसीआर, हर हाथ में तिरंगा

नई दिल्‍ली  । दिल्‍ली एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस राष्‍ट्रीय पर्व के मौके पर क्षेत्र के सभी स्‍कूलों, सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्‍ठानों एवं राजनीतिक दलों के मुख्‍यालों में झंडारोहण किया गया। इस मौके पर नोएडा में युवकों ने हाथ में झंडे लेकर बाइक से फेरी की। सैकड़ों की तदाद में बाइक पर सवार युवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ शहर की फेरी की।

सड़कों पर सुबह से लोग तिरंगे के साथ नजर आए। करीब करीब हर हाथ में तिरंगा था। हां, इस बार खास बात यह रही कि तिरंगे का साइज बड़ा दिखा। स्‍कूलों बच्‍चों में तिरंगों के प्रति उत्‍साह देखते ही बनता था। उनके चेहरों पर उत्‍साह था।

कोई बना लक्ष्मीबाई तो काई चंद्रशेखर आजाद

रेयान स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। किसी ने लक्ष्मीबाई के रूप में दिखाई दिया तो तोई चंद्रशेखर आजाद जैसा दिखाई पड़ रहा था। उन्हें कार्यक्रम को देखने के लिए उसके अभिभावक भी वहां मौजूद थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से हर किसी का मन मोह लिया।

सोमवार को शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों के बच्चों ने 1001 फीट लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली। इस दैरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। यह पहला मौका था जब इतने लबे तिरंगे को लेकर किसी रैली का आयोजन किया गया था। रैली सेक्टर 30 के डीपीएस स्कूल से शुरू हुई और सेक्टर 21 के नोएडा स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चें जिस-जिस सड़क से होकर गुजरे वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया और उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *