देहात में विकास ठप करना अरविंद केजरीवाल को महंगा पड़ेगा: भाजपा

नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह ने सोमवार को बवाना विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश के समर्थन में प्रचार किया। माजरा गांव, पूंठकला, जाटखोड़, पंजाबखोड़, कुतुबगढ़, नांगल ठाकरान, बरवाला और डीपीएस पार्क रोहिणी सी में जनसभाओं को संबोधित करते बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने दुराचार से न सिर्फ दिल्ली की जनता को शर्मिंदा किया है बल्कि सारे देश के लोगों को निराश भी किया है जिसके परिणाम के रूप में केजरीवाल दल को, 2017 के प्रारम्भ में गोवा, दिल्ली और पंजाब की चुनावी हार देखनी पड़ी।

बीरेन्द्र ने कहा कि जहां दिल्ली में अनुसूचित जाति के लोग उनके लिये स्थापित फंड के दुरुपयोग आदि के कारण केजरीवाल सरकार से नाराज हैं वहीं जाटों सहित अन्य कृषक जातियां 2015 एवं 2016 में फसल मुआवजे में हुये भ्रष्टाचार और देहात को अच्छी स्वास्थ्य एवं शिक्षा-सुविधायें न मिलने के कारण केजरीवाल से त्रस्त हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लैंडपूल पॉलिसी में लंबा विलंब करने, अनुसूचित जाति फंड का दुरूपयोग करने, फसल मुआवजे में भ्रष्टाचार और देहात में विकास ठप करना केजरीवाल सरकार एवं दल को बवाना उपचुनाव में बहुत महंगा पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *