दिल्ली में सासों पर प्रदूषण का पहरा, दिल्लीवासी हुए हलकान

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आज कुछ कम हुआ लेकिन अब भी वह खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि प्रदूषक तत्वों के कम होने के कारण दिन में वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा। केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएएफएआर) ने बताया कि बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया प्रदूषण का स्तर धीरे – धीरे कम हो रहा है क्योंकि प्रदूषक तत्व कम हो गए हैं। इस बीच , शहर में कल तक के लिए निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। सीपीसीबी ने बताया कि पश्चिमी भारत खासतौर से राजस्थान से धूल भरी आंधी चलने के कारण मंगलवार को वायु की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई थी। धूल भरी आंधी चलने से हवा में मोटे कणों की मात्रा बढ़ गई थी। एसएएफएआर के एक वैज्ञानिक ने कहा कि हवा ने कल रफ्तार पकड़ी जिसके बाद प्रदूषक तत्वों में तेजी से कमी आ रही है इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। आगे भी वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *