एकता का संदेश देता ईद-उल-फितर का त्योहार : प्रीतम सिंह

देहरादून,। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ईद-उल-फितर के पाक मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं मुबारक बात दी है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें साम्प्रदायिक सदभाव, भाईचारा एवं राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को मजबूत करने का संदेश देता है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जिस तरह की साम्प्रदायिक शक्यिं देश में सिर उठा रही है, हम सबको मिलकर उनका मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौंहार सौहार्द, अमन और चौन का त्यौहार है, इस मौके पर हमें देश में अमन और चौन के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ताकि देश की एकता और अखण्डता बनी रहे। प्रीतम सिह ने कहा कि हमारा देश कई विचारों से मिलकर बना है, जिसमें कई संस्कृति के अपने त्यौहार है और अपना अलग मनाने का ढंग होता है, सभी त्यौहारों का एक ही उद्देश्य है प्रेम, खुशियां और ईश्वर में आस्था, हमें इसी संदेश को सभी तक पहॅुचाने का काम करना चाहिए। प्रीतम सिंह ने विभिन्न मस्जिदों एवं लोगों के घरों में जाकर ईद-उल-फितर के पाक मौके पर सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, पंकज मैसून, भरत शर्मा, हरविन्दर सिह काका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *