‘बी –फिज़’ को लांन्च कर पारले ऐग्रो ने अपने फ्रूट प्लस फिज़ पोर्टफोलियो में किया बड़ा बदलाव

देहरादून, देश की सबसे बड़ी भारतीय बेवॅरिज कंपनी पारले ऐग्रो अपने नए ड्रिंक बी-फिज़ के लॉन्‍च के साथ एक बार फिर बेवॅरिज कैटेगरी में बदलाव लाने के लिए तैयार है। यह बेहद अनोखा और मॉल्ट के फ्लेवर वाला ताज़गीभरा सेब के रस के साथ कार्बोनेट युक्त ड्रिंक सभी उम्र के ग्राहकों के स्वाद के अनुभव में बदलाव लाने के लिए तैयार है। पारले ऐग्रो की ओर से बी-फिज़ उनके फ्रूट प्लस फिज़ पोर्टफोलियो में एक नयी अनुवृद्धि है, जिन्होंने एप्पी फिज़ के साथ इस कैटेगरी की सबसे पहले शुरुआत की थी। इस नए लॉन्च की पहुँच और जागरुकता को ज़्यादा व्यापक बनाने के लिए ब्रांड ने मेगा स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस को नेशनल ब्रांड ऐम्बेसडर के तौर पर शामिल किया है जबकि दक्षिण भारत के लिए जूनियर एनटीआर को ब्रांड ऐम्बेसडर के तौर पर लिया गया है।इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए पारले ऐग्रो की जॉईंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएमओ, नादिया चौहान ने कहा कि, “ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव के मामले में पारले ऐग्रो हमेशा अग्रणी रहा है। हमारी लगातार कोशिश होती है कि हम ग्राहकों के लिए रोमांच बढ़ाने वाला स्वाद और अनुभव पेश करें और बी-फिज़ बिल्कुल यही करता है।अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बी-फिज़ के बारे में कहा कि, “पारले ऐग्रो के साथ मेरा काफी पुराना रिश्ता है और अब उनके नए बेवॅरिज, बी फ़िज़ की लॉन्चिंग से जुड़ कर मैं रोमांच का अनुभव कर रही हूँ।पारले एग्रो के साथ अपने लगातार जारी संबंध पर बात करते हुए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि, “पारले एग्रो के नए फ्लेवर्ड ड्रिंक बी-फिज़ के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। कैम्पेन काफी बोल्ड, अनोखा है और मुझे पूरा यकीन है कि जिस तरह मुझे इसकी बोल्ड टेस्ट पसंद आई है, ग्राहकों को भी यह ज़रुर भाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *