पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी

देहरादून/ रुद्रपुर, । ईद उल फितर का पर्व मुस्लिम समाज ने अकीदत के साथ मनाया। इस अवसर पर मुस्लिम बस्तियों में सुबह से ही रौनक रही। मोहल्ला खेड़ा स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क की तरक्की, आपस सौहार्द एवं अमन की दुवायें की। शहर ईमाम मौलाना ईमामुद्दीन ने ईद की नमाज अता करवाई। इसके पश्चात सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, 31 वाहिनी पीएसी के सेनानायक एम मोहसिन, पूर्व काबीना तिलकराज बेहड़, जगदीश तनेजा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, तजेंद्र विर्क, ललित मिगलानी सहित कई लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। श्री रावत ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुये कहा कि सभी को कुरान के बताये रास्ते पर चलना चाहिये और समाज में अच्छे कार्य कर मिसाल बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज उन्हें बेहद खुशी है जो यहां आकर उन्हें रूबरू ईद मिलने का मौका मिला। श्री बेहड़ ने भी सभी को ईद की बधाई दी। इस दौरान एसएसपी डा- सदानंद दाते, एएसपी देवेंद्र पिंचा, स्वतंत्र कुमार, एसडीएम युक्ता मिश्रा, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसआई विनोद जोशी, गंगाराम गौला, जसविंदर सिंह, व लाखन सिंह आदि मौजूद थे। ईदगाह में प्रातः डॉग स्कायड टीम द्वारा संपूर्ण परिसर का गहन निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर जाहिद रजा रिजवी, डा. शाहिद रजा, वहीदुल्ला खान, साबिर अहमद, हाजी सलीम अहमद, नदीम खान, शाह खान राजशाही, फरीद अहमद मंसूरी, अकील मियां, साजिद खां, परवेज खान, बाबू अहमद मंसूरी,उमर खान, रईश अहमद, नासिर खां, इरशाद अहमद, अरशद खान, सैयद आजाद, सुहेल खान, परवेज कुरैशी,सलीम खान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *