थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट का केन्द्रीय गृहमंत्री पदक के लिए चयन

नानकमत्ता । नौ बार पुलिसमैन ऑफ द मंथ तथा प्रदेश स्तरीय पुलिस वाद-विवाद प्रतियोगिता में लगातार पांच बार चैंपियन रहे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट का चयन केंद्रीय गृहमंत्री पदक के लिए हुआ है। 21 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उन्हें दिल्ली में सम्मानित करेंगे।वह राज्य से एकमात्र अफसर हैं जिनका चयन इस पदक के लिए हुआ है। नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र में अपनी कार्यशैली से प्रसिद्ध थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट 2002 में पुलिस सेवा में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। 2007-08 में हेड कांस्टेबल व 2007-10 में सब इंस्पेक्टर बने। एसआई के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग रामनगर में हुई थी। 2013 में पीरूमदारा चैकी इंचार्ज रहते हुए उन्होंने दो लाख की नकदी तथा 900 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था।2016 में बाजपुर कोतवाली में एसएसआई की तैनाती के दौरान उन्होंने पुष्पा हत्याकांड का खुलासा किया था। इस केस को खोलने पर उनका नाम पुरस्कार के लिए भेजा गया था। 14 जुलाई 2019 को उन्होंने थानाध्यक्ष नानकमत्ता का पदभार संभाला था। 10 दिन बाद ही उन्होंने बाजपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुरबाज सिंह उर्फ माडू को देवकली ठेरा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।जिसमें वह घायल भी हो गए थे। इसके बाद कई बार स्मैक तस्कर करे गिरफ्तार कर पूरे जिले में चर्चा पायी। भट्ट ने बताया कि मेरा जन्म एक अक्टूबर 1980 को ग्राम भावू तहसील जैंती जिला अल्मोड़ा में हुआ। पिता मधुसूदन भट्ट तथा मां जानकी हैं। एक भाई सोनू भट्ट इंजीनियर तो दूसरा धीरज भट्ट नैनीताल के एसबीआई में शाखा प्रबंधक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *