प्रदेश में यातायात पुलिस के 312 पद स्वीकृत

निदेशालय की ओर से जल्द निकाली जाएगी विज्ञप्ति
देहरादून । प्रदेश में पहली बार अलग से यातायात पुलिस के 312 पदों पर भर्ती की स्वीकृति मिली है। इसमें सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के अलावा तकनीकी विशेषज्ञ भी भर्ती किए जाने हैं। प्रदेश में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक निदेशालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति दी है। जल्द निदेशालय की ओर से इसकी विज्ञप्ति जारी की जाएगी।यातायात निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य बनने के बाद से प्रदेश में लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लिहाजा, दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन, इन पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए फोर्स की कमी है। इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यातायात निदेशालय का गठन किया गया था। तब से कई ऐसे काम किए जिनसे काफी हद तक यातायात सुदृढ़ीकरण में मदद मिली। फोर्स और विशेषज्ञों की कमी के चलते निदेशालय की ओर से प्रदेश में अलग से यातायात पुलिस के लिए पद स्वीकृत करने की मांग की गई। इस पर शासन ने 312 पदों के लिए स्वीकृति दे दी है। इनमें दो वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ, छह सहायक तकनीकी विशेषज्ञ, 98 सबइंस्पेक्टर और 206 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। अभी तक जिलों में नियतन के हिसाब से यातायात व्यवस्था देखी जाती थी। यातायात पुलिस को यदि किसी तकनीकी सहायता की जरूरत होती थी तो उसके लिए किसी एजेंसी से काम लिया जाता था। इसमें काफी पैसे खर्च होते थे। काम भी समय पर नहीं होता। यातायात निदेशक ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों में एमसीए और अन्य तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं को भर्ती करेंगे। ताकि, कोई एप या किसी सॉफ्टवेयर में बदलाव और नया बनाना हो तो उसके लिए पुलिस के पास अपना विशेषज्ञ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *