नशा तस्करों पर कसा पुलिस ने शिकंजा

देहरादून, । नशा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर रखा है। इसी क्रम में डालनवाला पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
एसएसपी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में आईटी पार्क चौकी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक व्यत्ति को 54 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुत्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुत्त को आज न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की पहचान शाहनवाज निवासी डीएल रोड, अम्बेडकर नगर कॉलोनी थाना डालनवाला के रूप में हुई। वहीं, नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में आईटी पार्क चौकी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक व्यत्ति को 5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बाकरपुर थाना कोटवली शहर जिला बिजनोर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ पर अभियुत्त ने बताया कि यह 12 कक्षा पढ़ा है, करीब तीन साल पहले दोस्तों के साथ स्मैक पीने की लत लग गयी थी, खुद को पीने के लिए लोकल पेडलर्स से स्मैक खरीदकर उसको छात्रें को बेचने लगा, तथा कुछ मात्र खुद पीने लगा। इंटेरोगेशन में इसके द्वारा कुछ लोकल पेडलर्स की जानकारी दी गयी हैं, जिनका परीक्षण विश्लेषण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *