पुलिस ने लाखों के नकली नोट के साथ किये दो जालसाज गिरफ्तार

गोपेश्वर/देहरादून, । पुलिस ने छह लाख चार हजार के नकली नोटों के साथ दो जालसाजां को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गौचर चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौचर हवाई पट्टी के पास दो व्यक्ति हैं। जिनके पास नकली नोट हैं और वे नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर उप निरी़क्षक. आशीष रबियान तत्काल एस ओ जी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों के हवाई पट्टी गौचर रवाना हुये । हवाई पट्टी गौचर के पास मुखबिर के बताये गये हूलिये के अनुसार दो व्यक्तियों अरुण कौशल पुत्र राम किशन कौशल निवासी प्रेम नगर बाजार डोइवाला व पंकज रावत पुत्र खेम सिंह निवासी बाबू लाल चौक थाना मुनीरिका,दिल्ली हाल निवासी सहस्र धारा हेलिपेड के पास देहरादून’ को ’दो हजार के 302 नकली नोट कुल 6 लाख 4 हजार नकली रुपयों के साथ गिरफ्तार’ कर लिया गया। दोनो आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा ये नकली नोट वे देहरादून से लाये हैं,पहले भी हमने ऐसे नकली नोट भोले भाले लोगों में एवं रात्रि के समय चलाये हैं। हमने सोचा कि पहाडो में गाँव के लोगों को नकली और असली नोटो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीँ है। इसलिये हम यहाँ ये नकली नोट चलाने आये थे, अगर किसी दुकान या लोगों में यह नोट नही चलते तो हमारा विचार था कि यहाँ दूर गाँव के इलाकों में जड़ी बूटी,कीड़ा जड़ी,खाल खरीदने का प्रयास करेंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। नकली नोट पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधिक्षक तृप्ति भट्ट ने ढाई हजार रूपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *