राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री से पूछा ये तीखा सवाल

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वह अगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। राहुल आज गुजरात में कई नुक्कड़ सभाएं करेंगे और फिर स्वामीनारायण मंदिर भी जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना दूसरा सवाल दाग दिया है। इस सवाल में उन्‍होंने गुजरात के वित्‍तीय प्रबंधन पर अंगुली उठाई है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब! गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल- 1995 में गुजरात पर कर्ज 9,183 करोड़ रुपये था। यह कर्ज 2017 तक बढ़कर 2,41,000 करोड़ रुपये हो गया है। इसका मतलब यह है कि आज हर गुजराती पर 37,000 हजार रुपये का कर्ज है। आपके वित्‍तीय कुप्रबंधन व पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्‍यों चुकाए?

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा जमकर प्रचार कर रही हैं। साथ ही एक-दूसरे पर शब्‍दों के बाण भी खूब चलाए जा रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित किया था। इस दौरान भी उन्‍होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर शब्‍दों के कई बाण छोड़े। हालांकि राहुल गांधी ने भी जमकर मोर्चा संभाला हुआ है। बुधवार को उन्‍होंने पीएम मोदी से दूसरे सवाल में पूछा था…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *