PM मोदी रैली के मामले में हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक एक्शन में कांग्रेस
हरिद्वार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से जुडे़ मामले में कांग्रेस एक्शन में आ गई है। पीएम को घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस आज दो तरफा दबाव बनाने जा रही है। दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेगा। दूसरी तरफ, हरिद्वार में कांग्रेस आज अपनी घोषणा के मुताबिक धरना देने जा रही है। कांग्रेस हरिद्वार में बगैर अनुमति के रैली मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है।
हरिद्वार में 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से जुड़ा मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को नोटिस दिया है, जबकि हरिद्वार जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। बीजेपी दो बार निर्वाचन आयोग को सफाई दे चुकी है।