एक महीने में पेट्रोल 6.90 और डीजल 7.45 रुपये हो चुका है महंगा, अभी राहत की नहीं दिख रही उम्मीद

नई दिल्ली।  पिछले एक महीने में डीजल के रेट में 7.45 रुपये और पेट्रोल 6.90 रुपये का उछाल आ चुका है। पिछले महीने 28 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.39 रुपये और डीजल की 89.57 रुपये थी। इस दौरान कच्चे तेल का भाव भी 80 डॉलर प्रति बैरल से 85 डॉलर प्रति बैरल को पार गया है। एक महीने पहले आज ही के दिन यानी 28 सितंबर को  लखनऊ में पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर था और आज पेट्रोल 105.22 व डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

अगर पटना की बात करें तो 28 सितंबर 2021 को पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.70 रुपये था और अगर आज की बात करें तो यह 112.04 रुपये और डीजल 103.64 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में एक महीने 101.87 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल अब 108.78 रुपये का हो गया है। वहीं डीजल  92.62 प्रति लीटर से 100.14 रुपये पर पहुंच गया है।

पिछले 7 साल में दिल्ली में यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट

  • 2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
  • 2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
  • 2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
  • 2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
  • 2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
  • 2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर
  • 2020-21- पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर
  • 2021-22 पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *