फायर स्टेशन देहरादून में मोटर बाईक फायर इंजन का प्रदर्शन
देहरादून। आज देहरादून फायर स्टेशन पर मोटर बाईक फायर इंजन का प्रदर्शन किया गया। यह मोटर बाईक फायर इंजन संकरी गलियों में फायर फाईटिंग करने के लिए उपयोगी है तथा वाटर मिस्ट फायर फाईटिंग प्रणाली पर आधारित है। कई बार फायर फाइटर ऐसे स्थानों पर फायर फाईटिंग करने चले जाते है, जहाँ मोटर फायर इंजन के लिए रास्ता नही मिल पाने के कारण अग्निकांड स्थल तक पहुच पाना आसान नही होता है, ऐसी परिस्थितियों में में यह मोटर बाइक फायर इंजन द्वारा संकरी गलियों में जाकर फायर फाईटिंग कर सकता है। साथ ही जंगल की आग बुझाने तथा चलते – चलते फायर फाईटिंग करने में भी उपयोगी है। फायर स्टेशन देहरादून पर यह प्रदर्शन पुलिस उपमहानरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा श्री मुख्तार मोहसीन तथा उपनिदेशक फायर सर्विस श्री एस०के०राणा की मौजूदगी में किया गया। पुलिस उपमहानरीक्षक फायर सर्विस द्वारा बताया गया कि इस मोटर बाइक फायर इंजन का उत्तराखण्ड के भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से बड़ी मददगार सहायक होगी इसकी कीमत के दृष्टिकोण उपयोगिता का परीक्षण करने के बाद उत्तराखाण्ड फायर सर्विस में लाया जा सकता है । इसके अतिरिक्त रेपिड इटरवेंशन रेस्क्यू टूल का भी डेमो दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह खाती के साथ ही फायर स्टेशन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।