बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना होगा : धनसिंह

रोहित कार्की।
अल्मोड़ा,। दलितां, शोषितों की समाजिक आजादी के अभियान के अगुवा जिन्होंने समाजिक आजादी का सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाई उनके आदर्शों पर चलकर हमें देश को आगे बढ़ाना होगा यह बात जनपद प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज विकास भवन में ग्राम स्वराज अभियान के तहत सामजिक न्याय दिवस मनाये जाने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की ओर से देश और समाज की जो सेवा की गयी उसके अनेक आयाम है लेकिन संविधान निर्माण के वक्त उनकी प्रारूप समिति के अध्यक्ष के तौर पर निभाई गयी जिस भूमिका ने उन्हें संविधान निर्माता बना दिया वह इस अर्थ में अनमोल है। विधि मंत्री के तौर पर उनकी कार्यशैली की आज भी प्रशंसा की जाती है। राज्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत करने का जो निर्णय लिया है उसका मुख्य उददेश्य सामजिक सद्भाव, गरीब परिवारो तक योजनाओं की पहुॅच, सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को देना, किसान की आय दुगना करने पर फोकस करना, आजीविका के अवसरो में वृद्वि करना एवं राष्ट्रीय प्राथमिकतायें जैसे स्वच्छता एवं पंचायती संस्थाओं मजबूती पर जोर दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत डे, 20 अपै्रल को उज्जवला दिवस, 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अपै्रल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अपै्रल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान दिवस एवं 05 मई को आजीविका दिवस का अभियान जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राज्य में 116 ग्रामों में प्रधानमंत्री की प्राथमिकता की 07 योजनाओं उज्जवला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना से संतृप्त किया जाना है। जनपद में भी 03 ग्रामों का चयन किया गया है जिनमें इन योजनाओं द्वारा ग्राम को संतृप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगो को मिल सके इसके लिए अधिकारी जनपद के विकासखण्ड स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि लोगो को इसका अधिकाधिक लाभ मिले। कार्यक्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, उप जिलाधिकारी विवेक राय, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, वनाधिकारी पंकज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, सुभाष पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख सूरज सिराड़ी, भारतीय युवा मार्चो के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, देवाशीष नेगी, धन सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *