उत्तराखण्ड के हर परिवार को दिल्ली की तर्ज पर 5000 आर्थिक मदद के तौर पर दिये : राजू मौर्य

देहरादून। आम आदमी पार्टी के नेता राजू मौर्य ने सरकार से मांग की कि हर परिवार को दिल्ली की तर्ज पर 5000 आर्थिक मदद के तौर पर दिये जाये। आधार और परिवार रजिस्ट्र मे माध्यम से यह पैसा प्रदेश के परिवारो को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार सरकारी नौकरी मे कार्यरत लोगो को छोडकर बाकी सभी परिवारो की मदद करे क्योंकी इन परिवारो की आमदनी पूरी तरह ठप हो चुकी है । आखिर सरकार बिल्डरो से सैस मजदूरो के कल्याण कोष के रूप मे लेती है तो इस पैसे को हर मजदूर को इस समय देना चाहिए चाहे वह श्रम विभाग मे पंजीकृत हो या न हो। रोज कुआ खोदकर पेट भरने वाले लोग बहुत परेशान है, सरकार हजारो करोड रूपया राहत कोष मे जमा करा रही है मगर गरीबो पर धेला भी खर्च नही किया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा की जो बेरोजगार है क्या उनकी कोई जरूरत नही है, ऐसे मे सबको 5000 रूपए सरकार को आर्थिक मदद देनी चाहिए ताकी यह लोग भी दवा और बाकी जरूरत की चीजे ले सके। उन्होंने कहा जब दिल्ली सरकार अपने राज्य के नागरिको को दे सकती है तो यहा पर हजारो करोड़ का फंड होने पर भी क्यो नही। उन्होंने इसके साथ ही सी एम त्रिवेन्द्र रावत पर हमला बोलते हुए कहा की उत्तराखंड की जनता बेहाल है और सी एम अपने बंगले मे आराम फरमा रहे है जबकी उत्तरप्रदेश, बंगाल और दिल्ली के सी एम सड़क पर निकल कर व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *