नोटबंदी के बाद पत्थरबाजी व वामपंथ उग्रवाद में कमी आई

नई दिल्ली । नोटबंदी के बाद जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं और वामपंथ उग्रवाद में कमी आई है। सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, ‘नोटबंदी के बाद देश में समग्र सुरक्षा की स्थिति पर नियंत्रण हो रहा है। जम्मू व कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं काफी कम हो गई हैं और नकदी की कमी के कारण आतंकियों ने तीन बैंक लूटे।’

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ‘वामपंथ उग्रवाद वाले इलाकों में नोटबंदी के बाद माओवादियों अथवा उनके समर्थकों के पास से 90 लाख रुपये बरामद किए गए थे। आठ नवंबर, 2016 से 29 नवंबर 2016 के बीच 564 माओवादियों और समर्थकों ने आत्मसमर्पण किया था।’

एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान पैन आवंटन में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है। छह दिसंबर, 2017 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 30.71 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *