गांवों का दौरा करेंगे पार्रिकर
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर गत दिनों भावुक हो उठे। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि जब मैं आपको संबोधित करने के लिए उठा तो मेरी आंखों में आंसू थे। मैं पिछले चार महीने से पार्टी कार्यकर्ताओं से नहीं मिला हूं। मुझे उम्मीद है कि मानसून के बाद मैं कम से कम कुछ गांवों का दौरा करूंगा और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा। पार्रिकर जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद करीब 2000 लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। अग्न्याशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए तीन महीने तक अमेरिका में रहने के बाद पिछले महीने स्वदेश लौटे हैं। भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की प्रामाणिकता पर सवाल खड़ा करने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए पार्रिकर ने कहा मैं इस पर राजनीतिक लिहाज से नहीं बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की। गोवा के सीएम ने कहा कि मुझे विपक्ष को अपने साथ ले जाना चाहिए था और सेना से कहना चाहिए था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को साथ ले जाएं और फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दें।