विरोध के बीच पद्मावत फिल्म के स्पेशल शो की बुकिंग शुरू

देहरादून : फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद भी सिनेमाघर संचालकों की आशंका कम नहीं हो रही। करणी सेना व कुछ अन्य संगठनों के विरोध के बीच भले ही दून के तीन मल्टीप्लेक्स ने फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले शाम को स्पेशल शो की बुकिंग शुरू कर दी है, मगर अन्य सिनेमाघर संचालक अभी भी माहौल को भांप रहे हैं। यही वजह है कि अन्य सिनेमाघरों में रिलीज के दिन के शो की भी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की जा सकी है।

रुड़की में दो सिनेमाघर संचालकों ने पद्मावत का प्रदर्शन न कराने का निर्णय लिया है। हालांकि उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन की तरफ से फिल्म की रोक को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, फिर भी सिनेमाघर संचालक एडवांस बुकिंग का जोखिम उठाने को राजी नहीं।

सिर्फ दून में कार्निवाल सिनेमा के दो मल्टीप्लेक्स व राजपुर रोड स्थित पीवीआर सिनेमा ने ही फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कुछ साहस दिखाया है। हालांकि इनमें भी रिलीज के दिन (25 जनवरी) के लिए बुकिंग नहीं खोली गई है। सिर्फ 24 जनवरी को दो स्पेशल शो के लिए बुकिंग कराई जा रही है।

उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन के सचिव सुयश अग्रवाल के मुताबिक वितरकों ने फिल्म रिलीज होने से पहले शाम छह बजे के बाद दो विशेष शो कराने की अनुमति दी है। जिन तीन मल्टीप्लेक्स में स्पेशल की बुकिंग खोली गई है, उनमें अब तक एक हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं। हालांकि प्रदेश में करीब 50 सिनेमाघर हैं और फिल्म के विरोध को लेकर अधिकतर के संचालक इंतजार की मुद्रा में ही हैं।

यहां चल रही स्पेशल शो की बुकिंग

कार्निवाल सिनेमाज (सिटी जंक्शन मॉल) शाम 6.15 व रात 9.30

कार्निवाल सिनेमाज (विकास मॉल) शाम 6.15 व रात 9.30

पीवीआर (पैसिफिक मॉल) देर शाम 7.25 व देर रात 10.55

दून के ये मल्टीप्लेक्स इंतजार में

सिल्वर सिटी, मूवी लाउंज (क्रॉसरोड्स मॉल), मुक्ता एटू सिनेमाज (टाइम्स सक्वॉयर मॉल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *