यहां बराक ओबामा और लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम से जानी जाएंगी मकड़ियां…
वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने ‘स्माइली फेस्ड’ मकड़ियों की 15 नई प्रजातियों का पता लगाया है. उन्हें डेविड एटनबोरो,बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, लियोनार्डो डिकैप्रियो और बर्नी सैंडर्स नाम दिए गए हैं. इन नई प्रजातियों की खोज संबंधी यह अध्ययन लिनेन सोसायटी के जूलॉजिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
अमेरिका के वेरमोंट विश्वविद्यालय में प्रोफेसर इंगी आगनार्सोन का कहना है, ‘इन मकड़ियों का नामकरण करते वक्त मैं और विद्यार्थी मानवाधिकार तथा जलवायु परिवर्तन के लिए लड़ने वाले लोगों, और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में जुटे नेताओं तथा कलाकारों को सम्मानित करना चाहते थे.’
इससे पहले भी अमेरिका के बराक ओबामा के नाम पर मूंगे की चट्टानों के बीच पाई जाने वाली मछली की एक नई प्रजाति का नाम रखा गया था. इससे पहले एक ट्रैपडोर मकड़ी, रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और विलुप्त छिपकली के नाम भी ओबामा के नाम पर रखे जा चुके हैं.