अब कम हो रहा कोरोना का खतरा, देश में 97 दिनों बाद एक्टिव केस 5 लाख से नीचे

नई दिल्ली।भारत में  जानलेवा कोविड 19  की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आए हैं।  साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 738 मौतों की रिपोर्ट दी है। इस दौरान 57,477 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,96,05,779 पर है।  ये लगातार 51वां दिन है जब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या दैनिक संक्रमण से अधिक देखने को मिली है।संक्रमण की साप्ताहिक दर 2.50% पर बनी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले घट कर 4,95,533 पर आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम दर्ज हुई हैं

टीकाकरण की स्थिति

देशभर में अबतक कोरोना से 4,01,050 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि टीकाकरण का काम जोर पर है और अब तक 34,46,11,291 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *