नवजात की मौत के मामले की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
पिथौरागढ़: प्रसव के बाद हुई शिशु की मौत के मामले की अब मजिस्ट्रेटी जांच होगी। जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं
दरअसल, डेढ़ महीने पहले सेरा गांव निवासी ममता मेहता को प्रसव के लिए लाया गया था। ममता ने आरोप लगाया था कि प्रसव के दौरान चिकित्सक और नर्सो ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया, जिसके चलते उनके शिशु की मौत हो गई। इस आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। जांच टीम ने अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।
अब जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। उपजिलाधिकारी सदर संतोष कुमार पांडे को जांच अधिकारी बनाया गया है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मामले से जुड़ी जानकारी एक सप्ताह के भीतर उनके कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।