5 दिन के सरकारी क्वारंटाइन पर नहीं बनी सहमति
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के COVID-19 संक्रमित मरीजों के लिए 5 दिन संस्थागत आइसोलेशन अनिवार्य करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद लोग अपना टेस्ट कराने से बचेंगे, जिसके कारण संक्रमण और बढ़ेगा। सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि जब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने देशभर में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति दे रखी है तो दिल्ली में अलग-अलग नियम क्यों लागू किए जा रहे हैं।