किसानों के लिए नीतीश की नयी योजना
पटना। नीतीश कुमार की सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी हैं। गत दिनों बिहार कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर मंजूरी दे दी गई हैं। योजना का नाम हैं बिहार राज्य फसल सहायता योजना। इसमें किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसकी शुरुआत खरीफ फसलों के समय में 2018 से होगी।
बिहार के कृषि मंत्री व भाजपा नेता प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी है। योजना के अनुसार जो किसान इस योजना के तहत पंजीकृत होगा उन्हें प्रीमियम जमा नहीं कराना होगा। किसानों को प्राकृतिक कारणों की वजह से फसलों में क्षति पहुंचती हैं, तो सरकार उसे आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सहकारी विभाग के प्रमुख सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि यह नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह आई है और इसे खरीफ फसलों के समय में 2018 से लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसानों के लिए है। यह आर्थिक सहायता के लिए बनाई गई योजना हैं न कि बीमा योजना के लिए। नीतीश की इस योजना के पीछे राजनीति भी साफ दिखाई पड़ रही है क्योंकि किसानों के लिए वे केन्द्र सरकार की योजना से हटकर कुछ करना चाहते है।