मुकुल राय को सशर्त जमानत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर में करीब तीन वर्ष पूर्व कांग्रेस नेता मृणाल कांति सिंह राय की हत्या के मामले में आरोपित मुकुल राय को कलकत्ता हाईकोर्ट ने निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के अंतराल में बीजपुर थाने में हाजिरी देने का भी आदेश दिया।जनवरी 2015 में बीजपुर में कांग्रेस नेता मृणाल कांति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इसके बाद मौत की घटना ने सियासी रूप ले लिया था। दबाव के चलते पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करने में कतरा रही थी। गत वर्ष दिसंबर में मृणाल की बहन ने बैरकपुर अदालत में याचिका दायर कर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई थी। इसी वर्ष 9 जनवरी को कोर्ट ने तत्काल मुकुल राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद बीजपुर थाना पुलिस ने मुकुल राय के खिलाफ 302,304,325 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस पर मुकुल ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *