नवनियुक्त देहरादून के सीएमओ डा. बीसी रमोला ने पदभार सम्भाला

देहरादून । नवनियुक्त देहरादून के सीएमओ डा. बीसी रमोला ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। अफसरों एवं कर्मचारियों ने उनका पौधे एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा निदेशक बनी निवर्तमान सीएमओ डा. मीनाक्षी जोशी को विदाई दी गई। सभी ने उनके कार्यकाल को सराहा। डा. रमोला ने कहा कि कोविड-19 के चलते जो विभाग के सामने चुनौती है, उनसे टीम वर्क के साथ निपटा जाएगा। क्वारंटाइन सेंटरों, जांच की गति बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। पुलिस, प्रशासन एवं अपने विभाग के अफसरों से समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। इस दौरान एसीएमओ डा. एनके त्यागी, डा. दिनेश चौहान, डा. संजीव दत्त, डा. कैलाश गुंज्याल, डा. यूएस चौहान, डा. वंदना सेमवाल, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, डीपीएम लक्ष्मण रावत, पीसीपीएनडीटी समन्वयक ममता बहुगुणा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नेलशन अरोडा आदि मौजूद रहे।नवनियुक्त देहरादून के सीएमओ डा. बीसी रमोला ने अपनी टीम के साथ महाराणा प्रताप कॉलेज में प्रवासियों के ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था का भी औचक निरीक्षण कर निर्देश दिये कि कोविड. 19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स के माध्यम से कार्य करें उन्होने निर्देश दिये कि सरकार की एडवाईजरी का भी सख्ती से पालन कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *