जनता को झूठ और सच का ज्ञान है, आरोपों की राजनीति करती है ‘आप’: कांग्रेस

नई दिल्ली । ब्रह्मपुरी रोड का पिछले 25 वर्षों में अगर एक बार भी पुनर्निर्माण नहीं हुआ तो यहां की जनता आज तक आवाजाही कैसे कर रही थी। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से पूर्व विधायक मतीन अहमद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोमवार के उस बयान पर यह सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने खुले मंच से कहा था कि 25 वर्षों में ब्रह्मपुरी रोड कभी बनी ही नहीं। मौजूदा सरकार ने पहली बार यह रोड बनवाई है।

जनता को झूठ और सच का ज्ञान है

मतीन अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार विकास की नहीं, सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है। पांच वर्ष पहले भी ब्रह्मपुरी रोड का पुनर्निर्माण कराया गया था। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को भी गुमराह कर रही है, लेकिन जनता को झूठ और सच का अच्छे से ज्ञान है।

जनता को गुमराह किया जा रहा है

अहमद ने कहा आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता में आए करीब ढाई वर्ष हो चुके हैं, लेकिन ब्रह्मपुरी रोड कुछ सप्ताह पहले बनाई गई और रोड बनने के कुछ दिन बाद ही जल बोर्ड ने इसकी खोदाई भी कर दी। रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम लगता है, लेकिन विधायक और पार्षद मिलकर भी रोड को अतिक्रमणमुक्त नहीं करा पा रहे हैं। जनता को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है।

आरोपों की राजनीति करती है ‘आप’ 

पूर्व विधायक मतीन अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है। दिल्ली के विकास पर मुख्यमंत्री का भी ध्यान नहीं है। इसलिए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करके अपना समय बिता रहे हैं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *