ट्रेन के टायलेट में फंसा पैर निकालने में लगा पूरा अमला, पाइप काटकर निकाला पैर

शाहजहांपुर । अहमदाबाद से सुलतानपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच की बर्थ पर छह और बारह पर अमेठी जिले के कस्बा निहालगढ़ के गांव कानडी निवासी राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी राजरानी (24) सवार थीं। बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे ट्रेन लखनऊ के लिए छूटी। इसके बाद वह अपने दो वर्षीय बेटे गौरव को लेकर शौचालय के लिए गईं। चलती ट्रेन में अचानक झटके से राजरानी का बायां पैर पॉट के पाइप में फंस गया। वह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाती रहीं मगर ट्रेन के शोर में कोई नहीं पहुंचा।

इसे इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि इसी दौरान एक अन्य महिला शौचालय में आई। उसने राजरानी को फंसा देख उनके पति को जानकारी दी। इसके बाद रास्ते में ही यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया। गार्ड व टीटीई को जानकारी दी। गार्ड ने कंट्रोल को मैसेज भेजा। कंट्रोल ने यहां के स्टेशन अधीक्षक को जानकारी देकर घटना से अवगत कराया। ट्रेन 12 बजे प्लेटफार्म एक पर पहुंची। कैरिज विभाग और रेलवे बिजली विभाग के कर्मचारी, आरपीएफ, जीआरपी कोच के पास पहुंच गए। गैस कटर से शौचालय का पाइप काटा गया। राजरानी का पैर सुरक्षित निकल आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *