नरेंद्र और त्रिवेंद्र संवारेंगे उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर : सुनील उनियाल गामा

देहरादून, । देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की तस्वीर और तकदीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सवारेंगे। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में जनहित में किए गए कार्योंं के चलते जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, ठीक उसी तरह से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने सशक्त और मजबूत फसलों के चलते उत्तराखंड को एक नई दिशा दे रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार की नीति धीरे-धीरे धरातल पर अपना असर दिखाने लगी है।सुनिल उनियाल गामा ने कहा है कि उत्तराखंड में पिछली कांग्रेस सरकार के समय का सबसे बड़ा एनएच 72 घोटाले में संबंधित बड़े से बड़े अधिकारी को दंडित किया जाएगा। अभी तक जितने भी भ्रष्टाचार के मामले उनकी सरकार के सामने आए हैं, उन्होंने किसी भी मामले में कोई कोताही नहीं बरती है। जहां तक लोकसभा चुनाव का सवाल है ,तो उत्तराखंड की पांचो सीटों पर कमल खिलेगा। इसका मुख्य आधार केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं हैं। जिनमें से ऑल वेदर रोड भारतमाला परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य, काठगोदाम से गैरसैंण तक रेलवे लाइन का विस्तार ,समाज के अन्तिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, कन्या धन योजना,आयुषमान भारत योजना जनधन योजना अटल आवास योजना कौशल विकास योजना आदि ऐसे कयी कार्य हैं ,जिनका सीधे लाभ समाज के अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति को मिलेगा। जो देश की आजादी के बाद से उपेक्षित चला आ रहा था। वहां पर गामा ने इसके साथ ही यह भी कहा है ,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता का पहला उदाहरण 2017 में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत ने साबित कर दिया था । इसके बाद उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की जनता शिक्षित और विवेकशील है। यहां के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हमेशा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखकर ही मतदान किया है। इस समय जिस तरह से देश और विदेश में भारत का मान और सम्मान बढा है। उससे उत्तराखंड की जनता बहुत प्रभावित है। यही भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *