डीएम ने निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून, । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में चलाई जा रही निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालेज में बनाये जा रहे वितरण केन्द्रों एवं ईवीएम स्ट्रांगरूम आदि की तैयारियों का भी जायजा लिया। 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में कल 2 अपै्रल को ईवीएम सीलिंग एवं सेटिंग कार्य शुरू किया जायेगा साथ ही हरिद्वार संसदीय क्षेत्रान्तर्गत इस जनपद की तीन विधानसभाओं धर्मपुर, डोईवाला एवं ऋषिकेश के लिए निर्वाचन प्रपत्रों का वितरण हेतु अलग से स्टाल लगाये जा रहे हैं, जिन पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने स्ट्रांगरूम समेत ईवीएम, बीयू, सीयू के रखरखाव की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों हेतु लगाये जाने वाले टैंट एवं बेरिकेटिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे निर्देशित किया कि कालेज में निर्वाचन हेतु आरक्षित क्षेत्र में बिजली पानी शौचालय आदि व्यवस्थाएं पूरी कर लें। उन्होंने बताया कि कल 2 अपै्रल से ईवीएम सीलिंग एवं कंडिडेट का डाटा फीड करने का कार्य शुरू किया जायेगा, इस अवसर पर कालेज परिसर में बनाये गये स्ट्रांगरूम एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु आरक्षित कक्षों का भी निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा ) नोडल अधिकारी प्रशिक्षण बीर सिह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्र0उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, लोनिवि के सहायक अभियन्ता एम.एम पुण्डीर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, नोडल अधिकारी ईवीएम समेत निर्वाचन एवं अन्य व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *