16वें साल में 350 किलोमीटर की हो जाएगी दिल्ली मेट्रो, खास है सोमवार का दिन

नई दिल्ली । रविवार को दिल्ली मेट्रो अपने परिचालन का 15 साल पूरा कर रही है। अपने 16वें साल में दिल्ली मेट्रो एक नया मुकाम हासिल करेगी और उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर में उसके नेटवर्क का दायरा बढ़कर करीब 350 किलोमीटर हो जाएगा। खास बात यह है कि अपने उम्र के इस अहम पड़ाव पर कदम बढ़ाते ही दिल्ली मेट्रो एनसीआर को स्वचालित मेट्रो का तोहफा देने वाली है और सोमवार को उसका नेटवर्क करीब 230 किलोमीटर हो जाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआर में आवागमन की सुविधा और बेहतर होगी।

218 किलोमीटर है दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 218 किलोमीटर है और 164 स्टेशन हैं। इस साल 28 मई को हेरिटेज लाइन पर आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। निर्माण कार्य में विलंब के कारण फेज तीन की परियोजनाएं इस साल पूरी नहीं हो पाईं। इसलिए इस साल मेट्रो का नेटवर्क 250 किलोमीटर के आसपास भी नहीं पहुंच का।

अब मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन) पर बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच स्वचालित मेट्रो का उदघाटन होना है। इसलिए मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर करीब 250 किलोमीटर हो जाएगा और मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़कर 173 हो जाएगी। बोटेनिकल गार्डन-कालकाजी कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा से दक्षिणी दिल्ली के बीच 19-20 मिनट में सफर किया जा सकेगा।

आसान हो जाएगा सफर

वहीं, नोएडा से फरीदाबाद के बीच भी सफर आसान हो जाएगा। करीब 38.23 किलोमीटर लंबी मजेटा लाइन नए साल के मार्च तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी। 58 किलोमीटर लंबी मजलिस पार्क-शिव विहार मेट्रो लाइन का भी निर्माण भी अगले साल पूरा हो जाएगा।

350 किलोमीटर हो जाएगा दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क

इसके अलावा द्वारका-नजफगढ़, मुंडका-बहादुरगढ़, दिलशाद गार्डन-गाजियाबाद व एनसीआर के शहरो में निर्माणाधीन अन्य मेट्रो लाइनों का निर्माण भी पूरा हो जाने की उम्मीद है। मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में निर्माणाधीन सभी लाइनों का काम परा होने पर दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 350 किलोमीटर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *