मोदी ने किया बांग्लादेश भवन का उद्घाटन
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया। उन्हांने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर शांतिनिकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व कोलकाता पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करते हुए सुश्री ममता बनर्जी ने अंगवस्त्र पहनाया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तारीफ करते हुए श्री मोदी ने कहा भारत और बांग्लादेश दो अलग देश भले ही हैं लेकिन आपसी सहयोग से जुड़े हैं। श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा तंत्र को सुधारने के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इस अवसर पर कहा कि गुरु रवीन्द्र नाथ टैगौर पर हमारा अधिकार ज्यादा है। ध्यान रहे कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान गुरुदेव का ही लिखा एक
गीत है।