जयराम एनएचआरएम में करेंगे भर्ती

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) में अनुबंध आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 333 पद भरने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने सरकारी विभागों में कुल मिलाकर 430 पद भरने की भी मंजूरी प्रदान की। विद्युत की बचत व प्रत्येक घर को क्वालिटी विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के मामले पर सार्थक निर्णय लिया है। बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बिजली शिकायत विशेषकर नए कनेक्शन लगाने की प्रणाली को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया। वितरण नुकसान की शून्य प्रणाली पर भी बल दिया गया। मंडल स्तर पर त्वरित कार्रवाई दल बनाने पर बल दिया गया। पूरी होने के समीप की सभी परियोजनाओं को शीघ्र चालू करने तथा अन्य परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। मिड डे मील तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सौर कुकरों की व्यवस्था की जरूरत पर भी बल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *