विधायक जोशी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र चेतना बस्ती का दौरा किया
देहरादून, । मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौंधोवाली, चामासारी, बसवालगांव, सहस्त्रधारा, विवेक विहार एवं चेतना बस्ती का दौरा किया और भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा। विधायक जोशी ने वार्ड 05 धोरणखास के सौंधोवाली में बारिश के कारण पुश्ता ढ़हने एवं पानी भरने से हुए नुकसान का जायजा लिया और नायब तहसीलदार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होनें मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को तत्काल पुश्ता लगाने एवं जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये। वही, सहस्त्रधारा पहुॅचे विधायक जोशी ने कहा कि सहस्त्रधारा के तीनों पुल अत्यधिक खतरनाक स्थिति में हैं, इनका तार-जाल एवं अन्य उपायों के माध्यम से सुधारीकरण करना नितान्त आवश्यक है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चामासारी के विद्यालय भवन को अत्यधिक खतरा हो गया है क्योंकि भवन के एक तरफ की दीवार पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गयी है। विधायक जोशी ने नायब तहसीलदार को तत्काल सुरक्षात्मक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा सड़कों के पुश्तें सहित सिंचाई गूल एवं फसलों के नुकसान के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। वही, विधायक जोशी ने वार्ड 06 दून विहार के विवेक विहार एवं चेतना बस्ती में कई भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और नायब तहसीलदार को मुआवजा देने को कहा। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, आशीष थापा, मंजीत रावत, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, नायब तहसीलदार एसएस राणा, लोनिवि के एई पंकज अग्रवाल, पार्षद संजय नौटियाल, रतन सिंह, मण्डल महामंत्री नारायण सिंह राणा, राकेश जवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, कृपाल जवाड़ी, सुनील रमोला आदि उपस्थित रहे।