महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कोरोना से मौत का 30 फीसद अधिक खतरा

बोस्टन। दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इससे अब तक 7 करोड़ 51 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 16 लाख 80 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोरोना से मौत का खतरा 30 फीसदी अधिक होता है। अध्ययन के अनुसार, पुरुषों में महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति की तुलना में कोरोना से मरने का खतरा 30 प्रतिशत अधिक है। जर्नल क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती ब्व्टप्क्-19 रोगियों के मरने का अधिक खतरा होता है, यदि वे पुरुष हैं या यदि वे मोटे हैं या मधुमेह या उच्च रक्तचाप से जटिलताएं हैं। शोध में, अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने देश भर के 613 अस्पतालों में लगभग 67,000 अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों का आकलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *