Meghalaya Election Results 2018 Live Updates: बीजेपी का दावा, अलायंस की मदद से बनाएंगे सरकार

शिलोंग: मेघालय की 60 सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए आज मतगणना हो रही है. इसमें 85 फीसदी से कुछ कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मेघालय में जन की बात – न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, भाजपा को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, सीवोटर के अनुसार, कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और भाजपा को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणा LIVE UPDATE

– जफ़र इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी बोले,  हम नागालैंड में और मेघालय में अपने अलाइंस की मदद से सरकार बनाएंगे
–  24/59 : कांग्रेस- 7, एनपीपी- 6, बीजेपी – 3, अन्य- 8, सीट पर आगे
 59 सीटों के लिए हुए मतदान में आए रुझानों में कांग्रेस को 2, एनपीपी- 1, बीजेपी – 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
– राज्य से मिला पहला रुझान कांग्रेस को बढ़त दिखा रहा है.
– शिलॉन्ग के एसपी ने कहा है कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है.

बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- नागालैंड और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. मेघालय में हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है.

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुये मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *