मारुति सुजुकी ईको ने भारत में अपनी शानदार विरासत का एक दशक पूरा किया

देहरादून ।मारुति सुजुकी की प्रतिष्ठित बहुउपयोगी वैन, ईको ने दस साल पूरे कर लिए हैं। एक दशक से भारतीय सड़कों पर सफलतापूर्वक दौड़ रही इस बहुउपयोगीवैन की 7 लाख यूनिटें बिक चुकी हैं और यह वैन सेगमेंट में 90 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ सबसे आगे है। व्यवहारिक एवं विशाल डिज़ाईन तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ मारुतिसुजुकी ईको एक दशक से देश के वैन सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।ईको पूरे परिवार के सफर के लिए एक श्रेष्ठ साधन होने के साथ-साथ एक भरोसेमंद व्यवसायिक वाहन भी है। इस बहुउपयोगी वैन ने अपने शानदार माईलेज, श्रेणी में सर्वाधिक आराम,जगह, शक्ति एवं रखरखाव के कम खर्च के चलते अपनी एक मजबूत पहचान स्थापित कर ली है। यह विविध तरह के उपयोगों के लिए बनाई गई है एवं श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करतीहै।

ईको के अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ होने के कारण:

  • यह अपने शानदार माईलेज, श्रेणी में सर्वाधिक आराम, जगह, शक्ति एवं रखरखाव के कम खर्च के चलते वैन सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है। ईको के पास अपने सेगमेंट में 90 प्रतिशतबाजार अंश है।
  • बहुउपयोगी वैन। ईको व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करती है। इसके 50 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक इसे व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक, दोनों उपयोग में लाते हैं।
  • ईको में श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं, जैसे ड्राईवर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राईवर एवं को-ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाईंडर तथा हाई स्पीड अलर्टसिस्टम है।सुगम ड्राईव एवं कम मेंटेनेंस खर्च के साथ ईको खासकर ग्रामीण बाजारों में 68 प्रतिशत की शानदार वृद्धि कर रही है।

10 साल की बेजोड़ विरासत के साथ मारुति सुजुकी ईको ने 7 लाख उत्साहित ग्राहकों के साथ खुद का एक अलग स्थान बना लिया है। यह अपनी बहुउपयोगी विशेषताओं के साथ मारुतिसुजुकी के पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।लगातार विकसित होते ग्राहकों की निरंतर बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए ईको वन-स्टाॅप समाधान है। भारत की सर्वाधिक बिकने वाली बहुउद्देशीय वैन, मारुति सुजुकी ईकोसाझेदारी, विश्वसनीयता, प्रभावशीलता के स्तंभों पर निर्मित है।  इसके साथ ईको अपने ब्रांड के संदेश, ‘‘नं.1 पार्टनर फार योर फैमिली एंड बिज़नेस’ (आपके परिवार व व्यवसाय के लिएनं. 1 साथी) पर खरा उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *