कांग्रेस सरकार के दौरान अनेकों घोटाले हुएः मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, । प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो, दोनों में अनेकों घोटाले हुए है। मंत्री ने कहा कि मैं बीजेपी कार्यसमिति के दौरान दिए गए बयान पर पूरी तरह से अडिग हूं।    उन्होंने कहा वर्ष 1990-2014 बोफोर्स घोटाला में भी कांग्रेस संलिप्त रही। मंत्री गणेश जोशी ने कहा इसी प्रकार 2013 में अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला में अगस्ता वेस्टलैंड से भारत को 36 अरब रुपए के सौदे के तहत 12 हेलिकॉप्टर खरीदने थे। 2013 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर इतालवी चॉपर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से कमीशन लेने के आरोप लगे। साल 2012 में कोयला घोटाला में कांग्रेस सरकार ने निजी और सरकारी कंपनियों को कोयला खदानों का आवंटन किया। इस पर सामने आई कैग रिपोर्ट ने ने खुलासा किया कि गलत तरीके से कोयला आवंटित की गई। इन खदानों से देश को करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सितंबर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 218 में से 214 खदानों के आवंटनों को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा इसी प्रकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, साल 2008 में जिस घोटाले की रकम करीब 1.76 लाख करोड़ थी । मंत्री गणेश जोशी ने कहा 2जी स्पेक्ट्रम मामलों में मंत्रियों ने कथित तौर पर मोबाइल कंपनी को फायद पहुंचाने के लिए आनन-फानन में मोबाइल स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया था। इससे देश के राजस्व को 1.76 करोड़ लाख करोड़ का नुकसान हुआ और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दयानिधी मारन पर कार्रवाई शुरू हुई और बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी को जेल की हवा खानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *