पर्यटक स्थलों का विकास करेंगी ममता
कोलकाता। उत्तर बंगाल के विभिन्न पहाड़ी इलाके, जंगल एवं विभिन्न जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहल पर यहां के जंगल बाहर के पर्यटकों व फिल्मी कलाकारों के लिए एक शुटिंग स्थल के रूप में परिवर्तित हो रहे है। ऐसे में अगर यहां पर एक फिल्म इंडस्ट्रीज को स्थापित किया जाए, तो उत्तर बंगाल के विभिन्न प्रांत के कलाकारों के लिए काफी सुविधा होगा। गत दिनों दिनहाटा शहर के शतवर्ष प्राचीन हाई स्कूल में उत्तर बंगाल के शिल्पकारों को लेकर आयोजित एक सेमिनार में उत्तर बंग उन्नयन मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने यह बात कहीं। सेमिनार में मंत्री ने आयोजकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थल बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं फिल्मी कलाकरों के लिए शूटिंग स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो रहे हैं। आने वाले दिनों में यह फिल्म उद्योग के रूप में प्रसिद्ध होने से स्थानीय युवा कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।