लग्जरी राइड शोरूम देहरादून में लग्जरी गाड़ियों की सर्विसिंग सुविधा का शुभारंभ

 देहरादून में अब एक तिहाई से कम कीमतों में होगी लक्जरी गाड़ियों की सर्विसिंग

देहरादून, ।जानदार, शानदार जिंदगी जीने का नया बुलंद अंदाज रखने वाले उत्तराखण्ड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि देहरादून में लगजरी राइड शो रूम में लगजरी गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा प्रारम्भ हुई। इस शोरूम में अब एक तिहाई से कम कीमतों में होगी लक्सरी गाड़ियों की सर्विसिंग । मोहब्बेवाला नियर आरटीऔ चेक पोस्ट सहारनपुर रोड देहरादून लगजरी राइड कंपनी  का दिल्ली, गुड़गांव, करनाल,, लुधियाना, चंडीगढ़ और जयपुर के बाद देहरादून में यह देशभर का सातवां शो रूम है। कंपनी का लक्ष्य सन 2022 तक पूरे देश में 50 शो रूम खोलने का है। इस शो रूम में यूज्ड लक्सरी गाड़ियों के अलावा किफायती दामों पर सर्विसिंग की सुविधा भी है। जिसका खर्चा एक आम कार के बराबर आता है । अब यहाँ के निवासियों को दिल्ली जैसे शहरो में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सारी सर्विसिंग की सुविधा इस शोरूम में उपलप्ध है । दो साल के अथक सर्वे और लोगों के मिजाज को जानने के बाद कंपनी ने देहरादून में उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा शो रूम खोला है। देहरादून लगजरी राइड  के डायरेक्टर्स विकास बालियान और सौरभ जैन ने बताया कि  देहरादून में लगजरी राइड शो रूम उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा शो रूम है। इस शो रूम की खासियत यह है कि इस शो रूम में हमेशा 12 गाडियां और स्टॉक में 50 से अधिक  गाड़ियां उपलब्ध है। शो रूम में ओडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जैगुआर, पोर्शे सहित अन्य लगजरी गाडियां हर समय उपलब्ध है। लगजरी राइड के संचालक व प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित गर्ग ने बताया कि देहरादून में खुले लगजरी राइड शो रूम कंपनी का सातवां  शो रूम है। देहरादून में यह शो रूम इसलिए खोला गया क्योंकि यहां कंपनी ने दो साल सर्वे के आधार पर पाया कि यहां के लोग रॉयल जिंदगी को पसंद करते हैं।  लगजरी राइड शो रूम में पाई जाने वाली कार 15 लाख से लेकर 1 करोड़ तक है। इसके अलावा देहरादून लगजरी राइड शो रूम सर्विस स्टेशन में जिस कार की सर्विस 35000 तक होती है वो यहां 12-13 हजार में हुआ करेगी।  श्री सुमित गर्ग ने बताया कि लगजरी राइड ग्राहकों को सेकेंड हैंड गाड़ी भी सही दामों पर मुहैया कराती है, कंपनी किसी कस्टमर से कार खरीदने से पहले 150 चेक प्वाइंटस क्लियर करती है उसके बाद ही अपने कस्टमर से उसे खरीदती है। लगजरी राइड कंपनी के एमडी सुमित गर्ग ने उम्मीद जताई कि उत्तराखण्ड में खुला यह शो रूम नया इतिहास रचेगा और यहाँ के निवासी शानदारों कारो की सवारी कर आनंद का लाभ उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *