केले का छिलका डस्टबीन में डाला और बच्ची बनी ब्रांड एंबेसडर

हल्द्वानी : मलिन कही जाने वाली ढोलक बस्ती निवासी नन्हीं लक्ष्मी हल्द्वानी नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बन गई। पटेल जयंती पर चार वर्ष की लक्ष्मी ने जो मिसाल कायम की, उसके बल पर उसे यह पहचान मिली।

रामलीला मैदान में चल रहे पटेल जयंती के कार्यक्रम में राष्ट्रगान हो रहा था। सभी को खड़े देख लक्ष्मी भी कुर्सी से उठकर खड़ी हो गई। बाद में लक्ष्मी ने केला खाया और छिलका डस्टबिन में डाला। वहीं, आयोजन में एकत्र कई बड़े लोगों ने केले के छिलके और पानी की खाली बोतलें यहां-वहां फेंक दी।

लक्ष्मी की गतिविधि को देख रहे एडीएम और नगर आयुक्त हरबीर सिंह बाद में संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे तो लक्ष्मी से सीखने की अपील की। तभी लोगों ने अपने खाए केले के छिलके उठाकर डस्टबिन में डाले।

नगर आयुक्त ने सिंह ने लक्ष्मी के लिए नए कपड़े, चप्पल मंगाए और घोषणा की कि वह नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होगी। लक्ष्मी को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर वाहन से घर तक छोड़ा गया।

नगर निगम के आयुक्त हरबीर सिंह के मुताबिक नन्हीं लक्ष्मी ने शहर को आइना दिखाने का काम किया है। मुझे उम्मीद है इससे शहर के लोग सिखेंगे और हल्द्वानी को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *