कोराना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन को सफल बनाए : मीणा

अल्मोड़ा। आज  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोराना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु जनपद की सीमाओं में तैनात पुलिस बल को प्रत्येक वाहनों चैंकिंग एवं बिना अनुमति जनपद में आने वालों में सर्तक दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश* पर दिनाॅक- 01.05.2020 को लोधिया पुलिस सहायता केन्द्र में उ0नि0 सौरभ भारती द्वारा दौराने चैंकिंग 1- वाहन संख्या- यूके-04सी-8238, 2- यूके-04सीबी-5257, 3- यूके-04सीए-5422 के चालक 1- प्रवीण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी- गाम वाछम कपकोट बागेश्वर, 2- उदय सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी- बरेली रोड शक्ति बिहार तल्ली हल्द्वानी नैनीताल, 3- बलवन्त सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी- स्याली बैजनाथ बागेश्वर द्वारा अपने-अपने भार वाहनों में एक-एक अन्य व्यक्ति को बिना अुनमति के हल्द्वानी से लाना पाया गया।उपरोक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  अरूण कुमार वर्मा ने बाताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चैकिंग के दौरान उक्त तीनों भार वाहन चालकों द्वारा बिना अनुमति के सवारी बैठा कर लाया जा रहा था।तीनों चालकों के विरूद्व लाॅक-डाउन के नियमों के उलंघन करने में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-30/30 धारा-269/270/180 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। *तीनों चालक एवं 03 सवार व्यक्ति कुल- 06 व्यक्तियों को अल्मोड़ा में क्वारेन्टाइन कराया गया।  चैकिंग अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *