जैन मिलन का 55 वां स्थापना दिवस कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए सादगी से मनाया गया

देहरादून। आज भारतीय जैन मिलन का 55 वां स्थापना दिवस कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए सादगी से मनाया गया और 55 वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रम क़े साथ हजारों परिवारों मे घर घर मे शुभारंभ सिद्धि कारक नमोकार महामंत्र का पाठ कर मनाया गया । इस अवसर पर सेवा कार्यक्रम ले अंतर्गत शहर की विभिन्न कोतवाली पुलिस चौकी मे कार्यरत कोरोना वारियर्स की सेवा क़े लिए च्यवनप्राश क़े पेकेट दिए गए जिससे की उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके, जिसमे जैन मिलन देहरादून महावीर प्रगति भाग्य ज्योति जैन मिलन माजरा भाग्य ज्योति पारस व ज्योति शाखाओ का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन क़े राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद जैन ने बताया की 2 मई 1966 क़ो भारतीय जैन मिलन की स्थापना देहरादून में हुई थी , आज पूरे भारतवर्ष में 1385 शाखाएँ कार्यरत हैं कोरोना महामारी एवं लोकडाउन क़ो ध्यान मे रखकर आज स्थापना दिवस पर सभी ने अपने घर पर सुबह 8 बजे से 08:30 तक पक्षियों क़ो दाना, गाय पालतू पशुओं क़ो रोटी चारा भूसा खिलाया 8 :30 से 9 :00 बजे तक कोरोना मुक्ति की कामना सहित शांति सिद्धि कारक नमोकार मंत्र का सामूहिक पाठ किया गया ।भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर नमोकार महामंत्र का पाठ कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की और स्थापना दिवस कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए सादगी से मनाया गया ।क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव जैन ने भारतीय जैन मिलन की विकास यात्रा की जानकरी दी एवं सभी क़ो साथ लेकर एकता पर बल दिया मिलन क़े मध्यम से आपसी बंधुत्व मित्रता प्रेम तथा परस्पर सुख दुःख मे भागीदारी होने की भावना क़ो बल मिला ।स्थापना दिवस के अवसर पर श्री सचिन जैन जी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी ने अपने परिजनों रिश्तेदारों मित्रों क़ो फोन लगा कर उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा भारतीय जैन मिलन की विकास यात्रा की जानकरी उद्देश्य व संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी ।इस अवसर पेर केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन सचिन जैन संजीव वीरेश अंकुर पंकज जैन , पूनम जैन अशोक जैन डॉक्टर संजीव जैन क्षेत्रीय कार्य अध्यक्ष संदीप जैन अल्का जैन राहुल सुनील जैन का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *