KBC-9 में दिल्ली के अरुण सिंह राणा ने मारी बाजी, जीत लिए 25 लाख रु.

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति-9 में आज खेल दिल्ली के बख्तावरपुर के रहने वाले अरुण सिंह राणा के साथ शुरू हुआ. राणा ने अच्छा खेल खेला, और वे सिर्फ एक ही लाइफलाइन खोकर 12,50,000 रु. तक पहुंचे. लेकिन 12,50,000 के सवाल के लिए उन्हें अपनी दो लाइफलाइन गंवानी पड़ी. फिर उनसे 25,00,000 लाख रु. के लिए यह सवाल पूछा गयाः ज्योति बसु के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले दूसरे राजनेता कौन हैं? ऑप्शन थेः पवन कुमार चामलिंग, नरेंद्र मोदी, नवीन पटनायक या माणिक सरकार. इस सवाल के लिए उन्हें थोड़ी मुश्किल आई और उन्होंने फोन ओ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.

अरुण सिंह ने अपने फूफाजी को फोन किया और उन्होंने जवाब दिया और उन्होंने नवीन पटनायक जवाब दिया. लेकिन अरुण सिंह इस मुकाम पर आकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. वे काफी देर तक सोचते रहे, फिर उन्होंने जवाब दिया पवन कुमार चामलिंग. इस तरह उनका जवाब सही रहा, और वे 25 लाख रु. जीत गए.

उनके लिए 50 लाख रु. के लिए 14वां सवाल थाः किस नोबेल पुरस्कार विजेता ने कलकत्ता में भारत सरकार के वित्त विभाग में बतौर एकाउंटेट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी? ऑप्शन थे- अमर्त्य सेन, सर सी.वी. रमण, मुहम्मद युनूस या रोनाल्ड रॉस. उनसे पूछा गया कि अगर वे जवाब देते तो क्या होता उन्होंने सी.वी. रमण का नाम लिया.

यह जवाब बिल्कुल सही था. लेकिन अब तक सांप निकल चुका था, और लाठी पीटने का कोई फायदा नहीं था. इस तरह वे 25 लाख रु. जीतकर ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *